Loading...
बैंक ने वर्ष 1999 से सावधि जमा योजना शुरू की है जो एक वर्ष से ५ वर्ष तक की है जिसमें ब्याज दर अन्य बैंकों से अधिक दी जाती है। वर्तमान में फिक्स डिपाजिट (FDR) व मासिक जमा योजना (RD) के माध्यम से जमा राशी बैंक के धारको से लेकर प्रदेशो में ही विभिन्न ऋण योजनओं में निवेश की जाती है। बैंक ने दैनिक जमा योजना भी शुरू कर दी है जिस पर आकर्षक ब्याज दरें निविश्कों/ जमा धारकों को दी जा रही है बैंक प्रबन्धन अपने अधिकारीयों व कर्मचारियों के माध्यम से प्रदेश के लोगों की सहायता करने हेतू प्रयासरत है व इसे सुचारू रूप से चलाने में बैंक के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा करता है ! ताकी प्राप्त किए गए ऋण सही समय पर किस्ते जमा करते रहें ताकि बैंक अन्य जरूरतमंद वितीय सुविधाओं से वंचित दूर दराज क्षेत्रों के किसानों,बागवानों व कामगारों को मांग के अनुसार समय-समय पर विभिन्न कार्यों हेतु अविलम्ब ऋण उपलब्ध करा सकें।